अभिषेक तिवारी युवा विचारक - गोंडा (उ०प्र०) अपने पहले ब्लॉग की पहली पोस्ट बलात्कार से शुरू करना होगा यह सोचा नहीं था। यह मेरे लिए अति निंदनीय है कि मैं एक ऐसे देश में रह रहा हूं जहां पर महीलाओं को देवी व माता की श्रेणी में रखा गया। यहां तक कि पुराणों में भी यह वर्णित है कि एक पशु जिसको सारी दुनिया गाय कहती है उसको भी हम मां कह कर पुकारते हैं। जिस देश में जानवरों को भी मां जैसी पद्बी दें दी जाएं उस देश में मुजफ्फरपुर व देवरिया जैसे मामले सामने आ रहें हैं यह सोचकर ही रूह कांप उठती हैं। हमारा देश कहने को तो पुरुष प्रधान समाज है किन्तु सदियों से महिला को पुरुष से ज्यादा माना गया। आज हम कैसे समाज में आ गए हैं? क्या यही हमारे देश की संस्कृति थी? हमारे...
That's blog is a official blog of Abhishek Tiwari. a student leader of Lal bahadur Post graduate college-Gonda. He is a young and visionary leader of gonda and always promote the thinking and voice of students, Youths And Farmers. । 22 years old। A Young and visionary leader । Fightning for the Rights of Youths, Women's, Farmers, Exploited or deprived People's of India । Nationalist ।