गोंडा में सरकारी मेडिकल कालेज व एक सरकारी महाविद्यालय की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री से मिलेंगे छात्रनेता अभिषेक तिवारी
छात्र नेता अभिषेक तिवारी ने कहा कि जनपद की शिक्षा व्यवस्था को देखते हुए सबसे बड़ी जरूरत सरकारी मेडिकल कालेज और सरकारी महाविद्यालय की मांग को लेकर जिले के युवाओं, छात्रों के द्वारा उनसे मिलकर मांग की जायेगी कि अगर गोंडा को कुछ देना हो तो सबसे पहले इन दोनो मांगो को पूरा करे।
जब पूर्व की सपा सरकार गोंडा को सरकारी इंजीनियरिंग कालेज दे सकती है तो भाजपा एक मेडिकल कालेज और एक सरकारी महाविद्यालय तो दे ही सकती है।
छात्रों ने बताया कि इन दोनो मांगो से गोंडा की लाखो जनता को कम खर्च मे स्वास्थ्य सुविधा एव छात्रों को शिक्षा का लाभ मिलेगा। उम्मीद है कि गोंडा की लाखों जनता को लाभ देने उप मुख्यमंत्री जी हमारी मांगो पर विचार करेगे।।
Good work bhai
ReplyDelete